पुष्पाँजलि सभा का आयोजन

यशशेष डा.दीपक अवस्थी स्मृति सेवा संस्थान के तत्वाधान मे द्वितीय पुण्यतिथि पर नेहरू नगर मे एक पुष्पाँजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे समाज के प्रत्येक वर्ग की ओर से डा.दीपक अवस्थी द्वारा के किये गये समाज सेवा के कार्य एंव 27 वर्षो तक निशुल्क मरीजों का इलाज परामर्श योगदान के लिये उनको पुष्पाजंलि अर्पित की गयी इसी कड़ी मे डा. निधि अवस्थी और डा.सपन गुप्ता द्वारा समय समय पर निशुल्क चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा इस मौके पर पण्डित अंकुर दुबे(प्रसिद्ध भजन गायक) कुमार त्रिपाठी, संजय मेहरोत्रा,प्रवीण बाजपेई आशुतोष अवस्थी ,आदित्य दीक्षित महापौर प्रमिला पान्डेय,सांसद सत्यदेव पचौरी,विधायक महेश त्रिवेदी,डा. वी.के.मिश्रा,सुरेश मैथानी आदि लोगों ने कार्यक्रम मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया